logo

महाविद्यालय जीरन में हिंदी दिवस कार्यक्रम के तहत व्याख्यान का आयोजन

जीरन  ।गृह एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार द्वारा दिनांक 16 अक्टूबर को भोपाल में हिंदी भाषा में मेडिकल के पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। इसी परिप्रेक्ष्य में एक दिवस पूर्व माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश अनुसार प्रदेश के समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों में हिंदी विमर्श कार्यक्रम के तहत हिंदी भाषा के प्रकार विषय पर संगोष्ठी तथा अन्य गतिविधियों के आयोजन के तहत शासकीय महाविद्यालय जीरन में प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर के .एल.जाट की उपस्थिति में मुख्य वक्ता श्री राजेश जैन (सेवानिवृत्त व्याख्याता) उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. जाट  ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए हिंदी भाषा की महत्वता पर अपना उद्बोधन दिया तथा श्री जैन ने अपने उद्बोधन में हिंदी की शब्दावली एवं भाषा के विषय ज्ञान की जानकारी दी। इस अवसर पर समस्त विद्यार्थी एवं महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Top