logo

ग्रह एवं सहकारी मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में हुवा हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई का शुभरम्भ, जिला मुख्यालय पर भी दिखाया गया कार्यक्रम का सीधा प्रसारण  

 नीमच। ग्रह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में देश में पहली बार हिंदी में मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई का शुभारंभ एवं प्रथम वर्ष की हिंदी पुस्तकों का विमोचन आज रविवार को लाल परेड ग्राउंड भोपाल मैं किया गया। जिसका सीधा प्रसारण जिला मुख्यालय श्री सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय में दिखाया गया। नीमच श्री सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय में हिंदीभाषी चिकित्सा पाठ्यक्रम के शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण के दौरान वीके जैन नपा अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद, एसडीएम ममता खेड़े, जाजू कन्या महाविद्यालय प्राचार्य एनके डबकरा डॉक्टर एस एल गोयल विजय बाफना सहित अन्य उपस्थित रहे। जिन्होंने कार्यक्रम को लेकर देश में पहली बार हो रहे हिंदी मेडिकल की पढ़ाई के शुभारंभ एवं प्रथम वर्ष की हिंदी पुस्तकों के विमोचन पर प्रकाश डाला,इस दौरान एनएसएस और एनसीसी के साथ महाविद्यालय की छात्राए ओर महाविद्यालय स्टॉप कार्यक्रम में मौजूद रहे।मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है जहां एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में शुरू हो रही है खुद गृहमंत्री अमित शाह द्वारा 16 अक्टूबर को भोपाल से इसकी शुरुआत  की गई।यह प्रयोग देश में पहली बार मध्यप्रदेश में हो रहा है ऐसे में सरकार भी इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में एमबीबीएस की हिंदी किताबों का विमोचन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा किया गया है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बन जाएगा, जहां हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू हो जायेगी।

Top