logo

आतिशबाजी दुकानों के लिए अस्थाई शेड निर्माण कार्य प्रारंभ,100 से अधिक फटाखा दुकाने लगने की संभावना  

नीमच। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी शहर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 मैदान में आतिशबाजी की अस्थाई दुकानें लगने जा रही है इसकी तैयारियां नगर पालिका द्वारा शुरू कर दी गई है जिसको लेकर आवेदन की प्रक्रिया में भी पूर्ण हो चुकी है और उनकी जांच के साथ ही आगामी दिनों में प्रशासन द्वारा लाटरी पद्धति के माध्यम से व्यापारियों को आतिशबाजी बाजार में अस्थाई दुकानें लगाने के लिए लाइसेंस जारी किए जाएंगे।ज्ञात हो कि दीपावली का त्यौहार नजदीक है इसके साथ ही बाजार में रंगत भी बढ़ने लगी है ओर प्रशासनिक टीम भी अपनी तैयारियों में जुटी हुई है जिले में तीन स्थानों पर अस्थाई फटाका बाजार लगने जा रहे हैं इसमें नीमच शहर के अलावा जावद और मनासा नगर में भी पटाखा की दुकाने शामिल है जिले भर में कुल 521 लोगों ने पटाखा दुकानों के लिए आवेदन किए हैं जिनके सत्यापन के बाद नियमानुसार लाइसेंस जारी किए जाएंगे। जिला मुख्यालय नीमच पर प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी पटाखा बाजार शासकीय उच्चतर बालक माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 मैदान परिसर में लगने जा रहा है जहां पूर्व में प्रशासन के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है और अब नगर पालिका द्वारा वहां अस्थाई दुकानों के शेड निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जहां 10 बाय 30 फीट के क्षेत्रफल में दुकानें लगाई जाएगी।बताया जा रहा है कि यहां 100 से अधिक दुकानें लगने की संभावना है फिलहाल प्रशासन द्वारा अभी लाइसेंस जारी नहीं किया गए हैं सूची फाइनल होने के बाद ही लाइसेंस की प्रक्रिया भी प्रारंभ की जाएगी वही पटाखा दुकानों का आवंटन कार्य और सुरक्षा संबंधी इंतजाम जैसे फायर ब्रिगेड की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा की जाएगी। इसके अतिरिक्त व्यवसायियों को आवंटित दुकानों में ही व्यवसाय करने और बीच-बीच में खाली जगह रखने सुरक्षा व्यवस्था के निमित्त बाल्टी जल एवं बालू रेत रखने संबंधी निर्देश का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा ।प्रशासन द्वारा पटाखा व्यापारियों का व्यवसाय करने के लिए 19 से 27 अक्टूबर तक की अवधि नियत की गई है।

Top