सिंगोली।19 अक्टूबर बुधवार को यहाँ की शैक्षणिक संस्था में स्वच्छता अभियान की शुरूआत करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया।उक्त जानकारी देते हुए स्थानीय शासकीय महाविद्यालय सिंगोली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी कु.भारती चंदेल ने बताया कि दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को प्राचार्य सोनिया गौसर की उपस्थिति में स्वच्छ भारत अभियान एवं फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई की गई एवं सभी छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता की शपथ भी ली गई।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से डा.भरतलाल चौहान, दिनेशचंद्र सालवी,रामबाबू शर्मा, श्री जावेद हुसैन कुरेशी,शैलेष पहाड़े,डॉ.जयसिंह यादव,विजयकुमार टांक,पूर्व छात्र राकेश जोशी एवं श्रीमती गुणबाला पाराशर भी स्वच्छता अभियान के सहभागी बने।