नीमच।मनासा विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल जनशिक्षा केंद्र को अब नया जनशिक्षक मिल गया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 19/10/2022 को शाबाउमावि कुकड़ेश्वर में नवीन जनशिक्षक के रुप में माध्यमिक शिक्षक राकेश पाटीदार ने पदभार ग्रहण किया।इससे पूर्व श्री पाटीदार शामावि बालगंज (मनासा) में पदस्थ थे।बुधवार को जनशिक्षा केन्द्र कुकड़ेश्वर में प्रथम उपस्थिति दिवस पर प्राचार्य सुनीता श्रीमाल, वरिष्ठ शिक्षक मनोहर देवडा, रामनारायण चंदेल ने नए जनशिक्षक श्री पाटीदार का स्वागत करते हुए नवीन पदस्थापना की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।इस अवसर पर जनशिक्षक गिरजाशंकर मालवीय(सीएसी),कन्हैयालाल चांदनिया (पूर्व सीएसी),रमेश मालवीय,विनोद मालवीय समरथगिर गोस्वामी(प्रधानाध्यापक प्रा वि कड़ी बुजुर्ग),दीपक सोलंकी जनशिक्षा केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी संस्था प्रभारियों ने बधाई दी।