नीमच। सरकार द्वारा वर्तमान में कपड़े पर 12% जीएसटी बढ़ा ने का निरण्डी लिया गया है।बड़ी हुई जीएसटी वापस लेने की मांग को लेकर सोमवार को वस्त्रों व्यापारी कल्याण संघ समिति द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि एसडीएम ममता खेड़े को सौंपा गया जिसमें मांग की गई है कि भारत सरकार कपड़े पर 1 जनवरी से जीएसटी 5% से बढ़ाकर 12% लागू करने का निर्णय लिया गया है। वस्त्र व्यापारी इस निर्णय का कठोर विरोध करते हैं क्योंकि कपड़ा आम उपभोक्ता के काम में आने वाली वस्तु है जैस टीका कांसेप्ट लागू होने जा रहा था तब वस्त्र व्यापारी कल्याण संघ द्वारा ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया था जी रोटी कपड़ा और मकान से संबंधित जो भी वस्तु आती है उसे हम न्यूनतम टैक्स के दायरे में रखें लेकिन सरकार द्वारा उस और कोई विचार नहीं किया गया वर्तमान में महंगाई चरम सीमा पर है ऐसे में टैक्स में वृद्धि आग में घी डालने का काम करेगी आम उपभोक्ताओं पर अनावश्यक भार पड़ेगा। वस्त्र व्यापारी कल्याण संघ ने ज्ञापन में मांग की है कि इस कर वृद्धि को वापस लेकर आम उपभोक्ता एवं व्यापारियों को राहत प्रदान की जाए। इस दौरान वस्त्रों व्यापारी कल्याण संघ के सदस्य हाथों में तख्ती और बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए।