logo

टीबी मुक्त महाअभियान शिविर में किया स्वास्थ्य परीक्षण 


सिंगोली।मध्यप्रदेश सरकार के टीबी मुक्त प्रदेश को लेकर महाअभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर जिला क्षय अधिकारी नीमच एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डीकेन के मार्गदर्शन में 19 अक्टूबर बुधवार को सिंगोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर इतेश व्यास और टीम द्वारा ग्राम फूंसरियाँ के पत्थर खदान पर काम करने वाले मजदूर व उनके परिवार के साथ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।फूंसरियाँ क्षेत्र में पत्थर के स्टाक और खदान पर काम करने वाले मजदूर धूल मिट्टी के ज्यादा सम्पर्क में आते है जिससे उन्हें टीबी की आशंका ज्यादा बनी रहती है।टीबी मुक्त महाअभियान में सिंगोली स्वास्थ्य केंद्र की टीम द्वारा उनको धूल-मिट्टी से बचाव और उनके स्वास्थ्य का परीक्षण(खखार)करके उनको दवा दी गई है।इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र के चन्दकान्ता चौहान,ओमप्रकाश मेघवाल,सरिता धाकड़,सुमित्रा शर्मा,प्रकाश चौधरी,दिलीप शर्मा सहित टीम के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

Top