logo

लॉटरी सिस्टम से हुआ अस्थाई आतिशबाजी दुकानो का आवंटन,115 दुकाने की गई अलाट  

नीमच। नगर पालिका परिषद द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शा.बा.उ.मा.वि. क्रमांक- 2 में दीपावली पर्व पर पटाखा व्यवसाइयों को पटाखा विक्रय हेतु अस्थाई भूमि दुकानों का आवंटन किया गया।जिसमें नगर पालिका द्वारा लॉटरी सिस्टम के माध्यम से लगभग 115 दुकानें आवंटित की गई है प्रभारी राजस्व अधिकारी टेक चंद बुनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल नगर पालिका द्वारा पटाखा व्यवसाय के लिए अस्थाई दुकानों का आवंटन किया जाता है इस बार भी फटाका व्यवसाय के लिए लॉटरी सिस्टम के माध्यम से अस्थाई दुकानों का आवंटन किया गया है जिसमें 115 दुकानें आवंटित की गई है सुरक्षा की दृष्टि से नगर पालिका द्वारा यहां पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की जाएगी इसके अतिरिक्त दुकानदारों को रेत की बाल्टी अग्निशमन यंत्र पानी का ड्रम सहित अन्य व्यवस्थाएं यहां करनी होगी।दुकान आंवटन प्रक्रिया के दौरान टेकचंद बुनकर प्रभारी राजस्व अधिकारी, महावीर जैन सहायक राजस्व निरीक्षण, महेन्द साहु,गजेन्द्र शक्तावत,सजय बोरीवाल, धरमचंद पानिया, तेजप्रकाश चौधरी, हेंमत सिसोदिया लोकनिर्माण विभाग सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Top