नीमच। आने वाले नगरीय चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता 4 दिसंबर से लागू हो चुकी है और चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अब शहर में चल रहे फैशनेबल नंबर प्लेट काली फिल्म प्रेशर हॉर्न जैसे वाहनों पर यातायात विभाग सख्ती करेगा विभाग द्वारा अब शहर में ऐसे वाहनों की तलाश की जा रही है जिन वाहनों में प्रेशर हॉर्न एवं फैशनेबल नंबर प्लेट लगी है इसके साथ ही चार पहिया वाहनों में काली फिल्में और पदों के प्रचार की नंबर प्लेटों को भी हटाया जाएगा। यातायात सूबेदार मोहन भरावत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वैसे तो यातायात विभाग द्वारा शहर में निरंतर काली फिल्म वाले वाहन तीन सवारी बिना नंबर प्लेट गैस से चलने वाले 2 पहिया वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है परंतु नगरी निकाय चुनाव को देखते हुए 4 दिसंबर से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और चुनाव आयोग के निर्देश भी रहते हैं कि फैशनेबल नंबर प्लेट बिना नंबर के वाहन काली फिल्में व प्रचार प्रसार वाली नंबर प्लेट पर कार्यवाही करनी है इसको लेकर विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है जहां भी फैशनेबल नंबर प्लेट प्रेशर हॉर्न एवं काली फिल्में व प्रचार-प्रसार की नंबर प्लेट देखने को मिल रही है उनपर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।