logo

राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम की बदलेगी सूरत,साफ सफाई के साथ सुरक्षा के किये इन्तजाम,आगामी समय मे हो सकेंगे फुटबॉल टूर्नमेंट के आयोजन

नीमच। नीमच फुटबॉल के नाम से जाना जाता है और यहां कई बड़ी स्पर्धा भी हो चुकी है नीमच के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय लेवल में नीमच का नाम भी रोशन किया है वही नीमच में स्थित राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम जहां फुटबॉल के कई टूर्नामेंट आयोजित हो चुके हैं परंतु रखरखाव के अभाव में विगत कुछ लंबे समय से यहां अनैतिक गतिविधियां संचालित होने के साथ ही यह नशे का अड्डा भी बन चुका था। यहां शाम होते ही रोज शराब के प्याले झलक से थे। असामाजिक तत्वों द्वारा यहां की जाली और गेट भी तोड़ दिया गए थे। जिसको लेकर पूर्व में नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा और सभापति धर्मेश पुरोहित द्वारा निरीक्षण कर दशा सुधारने कार्रवाई की।गुरुवार को भी नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा और सभापति धर्मेश पुरोहित नपा कर्मियों ओर अन्य पार्षदो के साथ राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम पहुंचे जहां साफ सफाई के साथ टूटे हुवे गेट की मरम्मत कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।नपाअध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में यहां निरीक्षण किया गया था तो पता चला कि यहां अनैतिक गतिविधियों के साथ-साथ काफी गंदगी भी फैली हुई और गेट सहित जालिया भी यहां टूटी हुई है नगरपालिका के माध्यम से राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ-सफाई कराई गई है और प्रयास करेंगे कि आगामी दिनों में यहां जो भी टूर्नामेंट आयोजित होते हैं वह दशहरा मैदान में ना आयोजित होकर राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में आयोजित हो ऐसी व्यवस्था की जाएगी और खिलाड़ियों को बेहतर व्यवस्था मिले यह भी प्रयास रहेंगे।

Top