नीमच। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश और नगर पुलिस अधीक्षक फूल सिंह परस्ते की उपस्थिति में शुक्रवार को स्थानीय कंट्रोल रूम पर जिले के सभी थाना प्रभारियों एवं पुलिस अधिकारियों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमें जिले में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने और पुराने पेंडिंग केसों को त्वरित निराकरण को लेकर निर्देशित किया गया इसके अतिरिक्त महिला सुरक्षा यातायात व्यवस्था साइबर क्राइम सहित अन्य मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।