नीमच। वर्षा ऋतु काल में शहर की मुख्य सड़कों सहित शहर से होकर गुजरने वाले नेशनल मार्ग पर जगह जगह बड़े-बड़े गड्ढे होकर गिट्टी बाहर आ गई थी जिसके चलते इन दिनों निरंतर दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही थी वहीं वाहनों के चलने से धूल भी उड़ना शुरू हो गई। उक्त समस्या को लेकर समाचार पत्रों के माध्यम से नागरिकों को हो रही परेशानी के संदर्भ में भी अधिकारियों को अवगत कराया गया था।शहर की सड़कों में हो रहे गड्ढों को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा भी जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए गड्ढों के बीच बैठकर शहर के गड्ढे भरने की मांग नगर पालिका व संबंधित विभाग से की गई थी इसी के साथ ही कांग्रेस ने भी उक्त मामले को लेकर इसी प्रकार का विरोध दर्ज कराया था और बीते दिन कलेक्टर के समक्ष भी शहर के गड्ढे भरने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। जिसके बाद कलेक्टर ने उक्त मामले को संज्ञान में लिया और कलेक्टर के निर्देश पर नगर पालिका सीएमओ सीपी राय द्वारा शहर में हो रहे मुख्य मार्गों के गड्ढे भरने का कार्य सोमवार से प्रारंभ किया वही हाईवे मार्ग पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा भी ग्राम कनावटी से गड्ढे भरने का कार्य प्रारंभ किया गया है दोनों विभागों की इस पहल से अब शहर वासियों को गड्ढों और धूल से तो निजात मिलेगी ही वही दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।