logo

पुलिस स्मृति दिवस श्रद्धांजलि समारोह का हुआ आयोजन, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि 

 नीमच। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 21 अक्टूबर को पुलिस परिवार नीमच द्वारा प्रातः 9:00 बजे नई पुलिस लाइन कनावटी नीमच में पुलिस स्मृति दिवस श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर जिन पुलिस अधिकारियों कर्मचारी द्वारा कर्तव्य निर्वहन करते हुए आम जन जीवन की खुशहाली एवं सुरक्षा के लिए अपने जीवन की परवाह किए बिना अपने प्राणों की आहुति दी उनकी शहादत की स्मृति में पुलिस परिवार द्वारा यह श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। जिसमें शहीद पुलिस जवानों एवं सीआरपी के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ज्ञात हो कि 63 वर्ष पूर्व सन् 1959 में सीआरपीएफ के जवानों की एक टुकड़ी चीन की सीमा पर लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र हॉट स्प्रिंग नाम स्थान पर तैनात थी जहां 21 अक्टूबर को गश्त के दौरान चीनी सेना ने घात लगाकर इस टुकड़ी पर हमला कर दिया। सीआरपीएफ जवानों ने 16 हजार फीट की ऊंचाई पर संसाधनों की कमी होने के बावजूद चीनी सेना का डटकर सामना किया और अपनी पोस्ट नहीं छोड़ी इसी हमले में सीआरपीएफ के 10 शूरवीर जवान वीरगति को प्राप्त हुए।उन्हीं की स्मृति में प्रत्येक वर्ष पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। तथा दिवंगत शूरवीरों की स्मृति में शहिद परेड का आयोजन भी किया जाता है विगत 1 वर्षों में 264 पुलिस जवानों ने आंतरिक सुरक्षा बनाने हेतु कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति दी जिसमें 16 जवान मध्य प्रदेश से थे जिन्हें आज श्रद्धांजलि देकर नमन कर उनकी शहादत को याद किया गया। इस दौरान कलेक्टर मयंक अग्रवाल,एडीएम नेहा मीणा, पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश, सीएसपी फूल सिंह परस्ते,नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण और जवान मौजूद रहे।

Top