logo

कायाकल्प टीम पहुची नीमच,किया जिला हॉस्पिटल का निरीक्षण, गाइडलाइन और प्रोटोकॉल पालन को लेकर दिए निर्देश 

नीमच। शुक्रवार को नीमच जिला चिकित्सालय में कायाकल्प टीम की आमद हुई,टीम द्वारा जिला चिकित्सालय का आंतरिक और बहाय निरीक्षण किया गया। जहां कायाकल्प की टीम ने साफ सफाई को देखकर उसकी तारीफ की तो वही गाइडलाइन और प्रोटोकॉल के पालन को लेकर भी टीम के सदस्यों द्वारा हॉस्पिटल स्टाफ को निर्देशित किया गया। कायाकल्प टीम के सदस्य डॉक्टर सौरभ मंडवारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज नीमच जिला चिकित्सालय में कायाकल्प टीम द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है प्रारंभिक तौर पर यहां साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था देखने को मिली है परंतु कहीं गाइडलाइन और प्रोटोकोल का पालन सही तरीके से नहीं किया जा रहा है जिसको लेकर स्टाफ को निर्देशित किया गया है कायाकल्प टीम द्वारा नीमच जिला चिकित्सालय में आंतरिक और बाह्य निरीक्षण किया जाएगा जिसमें हॉस्पिटल मेटरनिटी वार्ड हॉस्पिटल की साफ-सफाई किचन की व्यवस्था चिकित्सकों की बैठक व्यवस्था रेड क्रॉस ब्लड बैंक सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया जाएगा इसके साथ ही हॉस्पिटल मैनेजमेंट हाउसकीपिंग का भी निरीक्षण कर यहां से रिपोर्ट क्वालिटी सेल भोपाल को भेजी जाएगी जिसके पश्चात एक माह बाद फाइनल निरीक्षण कर जिला चिकित्सालय की कायाकल्प की रैकिंग तय की जाएगी। नीमच जिला चिकित्सालय कायाकल्प की टीम मैं मंदसौर जिला चिकित्सालय के डॉक्टर सौरभ मंडवारिया एवं नारगढ़ से डॉक्टर जगदीश गहलोत के साथ नीमच जिला चिकित्सालय से डॉक्टर मनीष यादव डॉक्टर महेंद्र पाटील डॉक्टर निरुपमा झा एवं नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहा इसी प्रकार जावद में भी डॉ हिमांशु यजुर्वेदी और पूजा चौकसे के द्वारा कायाकल्प का निरीक्षण किया गया है।

Top