सिंगोली (निखिल रजनाती) । नीमच जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने 21 अक्टूबर शुक्रवार को सिंगोली के सीएम राइज स्कूल का औचक निरीक्षण किया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दोपहर लगभग 2 बजे कलेक्टर मयंक अग्रवाल अचानक स्थानीय सीएम राइज स्कूल शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में पहुँचे और विद्यालय भवन एवं मैदान तथा बाउंड्री की स्थितियाँ देखकर विद्यालय में वर्तमान में मौजूदा आधारभूत सुविधाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।इस दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सीएम राइज स्कूल कार्यालय में बैठकर विद्यालय के स्टॉफ सदस्यों से भी चर्चा कर विद्यालय के सम्बंध में आवश्यक जानकारी ली।कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सी के शर्मा,तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी, मुख्य नपा अधिकारी प्रमोद कुमार जैन, कस्बा पटवारी सुरेंद्रसिंह चुंडावत,सीएम राइज स्कूल की उपप्राचार्य किरण जैन,वरिष्ठ अध्यापक एवं पूर्व प्राचार्य वर्षा पिपलीवाल सहित सीएम राइज स्कूल के स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।