नीमच। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी स्थापना के अपने उद्देश्यों की सार्थकता को निरन्तर सिद्ध करने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी के अंतर्गत रेडक्रॉस नीमच के सौजन्य से प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा जरूरतमंदो हेतु नेकी की गाड़ी रथ का शुभांरभ किया गया है। शनिवार को कलेक्टर मयंक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सूरजकुमार वर्मा, अपर कलेक्टर नेहा मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश द्वारा नेकी की गाड़ी - आओ मिलकर किसी की जिंदगी की खुशी बने रथ को हरी झंडी दिखाकर पुलिस कंट्रोल रूम से रवाना किया गया। इस रथ के द्वारा झुग्गी झोपड़ी तथा रेलवे स्टेशन बस स्टैंड एव धर्मशाला में गरीबों व जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री एवं ठंड से सुरक्षा हेतु कंबल सहित अन्य आवश्यकताओं की वस्तुओं का वितरण किया जाएगा।