logo

विधायक और जिला प्रसाशन द्वारा किलकारी के बच्चों को मिठाइयां एवं स्वेटर किये गए वितरित        

नीमच।।मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के तहत रविवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रेडक्रास द्वारा संचालित निराश्रित बालगृह किलकारी में दीपोत्सव मनाया गया।विधायक दिलीप सिंह परिहार जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद एसडीएम डॉ ममता खेड़े की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक परिहार ने कोविड-19 से अपने माता पिता को खो चुके बच्चों के साथ दीप जलाकर दीपावली मनाई और बच्चों को मिठाइयां और ऊनी स्वेटर वितरित किए ।इस मौके पर नीमच नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा ने भी बच्चों को मिठाइयां एवं स्वेटर वितरित कीए।किलकारी में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक परिहार ने किलकारी के बच्चों के लिए आवश्यक सामग्री के लिए स्वेच्छा अनुदान से 21 हजार रु की राशि प्रदान करने की घोषणा की।उन्होंने कहा कि यदि और भी कोई आवश्यकता किलकारी में होगी तो उसके लिए भी वे विधायकनिधि से राशि प्रदान करेंगे। जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद ने कहा कि निराश्रित और किलकारी के बच्चों के लिए शासन -प्रशासन और जनप्रतिनिधि अभिभावक के रूप में काम कर रहे हैं।उन्होंने दीपावली की सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे बढ़े और खुशहाल रहे शासन प्रशासन उनकी हर संभव मदद करेगा।डॉक्टर ममता खेड़े ने भी सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होते रहे सभी के जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाली आए यही कामना है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर, जिला जनसंपर्क अधिकारी जगदीश मालवीय भी उपस्थित थे।।

Top