मंत्री श्री सखलेचा करेंगे शिरकत
सिंगोली (निखिल रजनाती)। मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किए गए सीएम राइज स्कूलों के नवीन भवनों का भूमि पूजन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इन्दरसिंह परमार की उपस्थिति में कल 29 अक्टूबर शनिवार को इंदौर में किया जाएगा जिसका सीधा प्रसारण होगा वहीं इसके अंतर्गत नीमच जिले की जावद विधानसभा के चयनित सीएम राइज स्कूल शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली का भूमि पूजन भी वर्चुअली सम्पन्न होगा जिसमें जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर, क्षैत्रीय विधायक और प्रदेश के सूक्ष्म,लघु,मध्यम उद्यम,विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा,जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान,जनपद पंचायत जावद के अध्यक्ष गोपाल चारण,नगर परिषद सिंगोली के अध्यक्ष सुरेश जैन (भायाजी बगड़ा)शिरकत करेंगे।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम राइज स्कूल योजना के तहत सर्वसुविधायुक्त नवीन स्कूल भवन निर्माण किए जाने हेतु मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार को इंदौर में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रदेश के 73 स्कूलों के नवीन भवनों का मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअली भूमि पूजन किया जाएगा जिसमें सीएम राइज शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली भी शामिल हैं जहाँ लगभग 30 करोड़ रुपए से ज्यादा के नए स्कूल भवन का निर्माण किया जाएगा।भूमि पूजन के अवसर पर शनिवार को यहाँ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा की मौजूदगी में सुबह 10 बजे से गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मन्त्री श्री सखलेचा के साथ ही जनप्रतिनिधिगण,प्रशासनिक अधिकारी,गणमान्य नागरिक,विद्यार्थियों के अभिभावक एवं बालक बालिकाएँ उपस्थित रहेंगे।सीएम राइज स्कूल के स्टॉफ सदस्यों ने सभी से कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।