सिंगोली । सिंगोली कस्बा क्षेत्र की बेशकीमती सरकारी जमीनों पर लगातार किए जा रहे अतिक्रमण करने की शिकायतें जिला प्रशासन को कई दिनों से मिल रही थी लेकिन स्थानीय स्तर के प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही थी जिसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन की सँयुक्त टीम ने 30 अक्टूबर शनिवार को सरकारी जमीनों से कई अवैध कब्जे हटवाए।प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन के निर्देश पर कस्बे में राजस्व और नगर परिषद की सँयुक्त टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में शनिवार को सरकारी अस्पताल के सामने एवं राजीव आवास योजना के भू- खण्डों के समीप स्थित भू राजस्व सर्वे क्रमांक 589 एवं 590 की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से किए गए लगभग 15 हजार वर्गफीट जमीन के अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की मदद से सुबह 10 बजे से ही हटवाने का काम शुरू किया गया जो देर शाम तक चलता रहा।उक्त सरकारी जमीन से कच्चे-पक्के सभी प्रकार के अवैध कब्जे हटाकर भूमि पर डाले गए पत्थरों को अपने कब्जे में ले लिया वहीं अचानक हुई प्रशासन की कार्यवाही से लोगों में हड़कंप मच गया।कब्जे में ली गई जमीन पर सरकारी भूमि पर मध्यप्रदेश शासन की शासकीय भूमि स्वामित्व का बोर्ड भी लगा दिया।