सिंगोली (निखिल रजनाती) । जावद क्षैत्र के विधायक और प्रदेश के सूक्ष्म,लघु,मध्यम उद्यम,विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने 29 अक्टूबर शनिवार को स्थानीय शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली में 33.92 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल के नवीन भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के निर्माण में कोई कमी नहीं रखेंगे।श्री सखलेचा ने बताया कि बहुत जल्द वर्चुअल रियलिटी पर काम शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि बच्चों को शिक्षा के साथ तकनीकी से जोड़ सकें इसके लिए टैबलेट के बाद हम जावद क्षैत्र के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को लेपटॉप उपलब्ध कराने पर विचार कर रहे हैं जिससे बच्चे रोजगारोन्मुखी शिक्षा की तरफ तेजी से आगे बढकर आत्मनिर्भर बनने में अग्रसर हों।इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम, जनपद पंचायत जावद के अध्यक्ष गोपाल चारण एवं सिंगोली नगर परिषद के अध्यक्ष सुरेश जैन (भायाजी बगड़ा) ने भी भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्बोधित किया। इससे पहले कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों द्वारा कन्या पूजन,माँ शारदे का पूजन एवं दीप प्रज्वलितकर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया जिसके पश्चात विद्यालय परिवार द्वारा मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।स्कूल की प्राचार्य आशा पाराशर ने स्वागत भाषण के साथ ही सीएम राइज स्कूल की अवधारणा बताई। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शंभूलाल धाकड़, जिला मंत्री व पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता राजकुमार मेहता, सिंगोली भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोपाल धाकड़, रतनगढ़ मण्डल अध्यक्ष जसवंत बंजारा,मण्डल महामंत्री पारस जैन,नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़,महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पिंकी सुनील सोनी, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष प्रशान्त पालीवाल, एसडीएम राजेन्द्रकुमार सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सी के शर्मा भी अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद थे। इस मौके पर नगर परिषद के पार्षदगण, ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिधि,प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्य नागरिक,व्यापारी संघ के पदाधिकारी,पत्रकारगण, शिक्षा परिवार के सदस्य और बड़ी संख्या में बालक-बालिकाएँ मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन शंकरगिर रजनाती ने किया जबकि उपप्राचार्य किरण जैन ने आभार व्यक्त किया।इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार की मौजूदगी में किए गए सीएम राइज स्कूल के भूमिपूजन कार्यक्रम के सीधे प्रसारण हेतु लगाई गई एलईडी पर देखा गया वहीं विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रस्तुतियाँ दी।