logo

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पाटीदार समाज ने आयोजित किया रक्तदान शिविर,पटेल प्रतिमा पर किया माल्यापर्ण    

नीमच। जिला पाटीदार समाज संगठन जिला सरदार पटेल युवा संगठन एवं जिला पाटीदार समाज ट्रस्ट तथा जिला पाटीदार समाज महिला संगठन नीमच के संयुक्त तत्वाधान में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज सोमवार को सीआरपी चौराहा स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस दौरान जिला पाटीदार समाज संगठन जिला सरदार पटेल युवा संगठन जिला पाटीदार समाज ट्रस्ट एवं जिला पाटीदार समाज महिला संगठन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। पाटीदार समाज के जिला सचिव निलेश पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पूरा देश सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मना रहा है सरदार वल्लभभाई पटेल ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने 600 से ज्यादा रियासतों का एकीकरण किया, सरदार वल्लभभाई पटेल ने सेवा का संकल्प सिखाया है और उन्होंने राष्ट्र सेवा के लिए तन मन धन समर्पित किया, सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पाटीदार समाज द्वारा पटेल स्टैचू पर माल्यार्पण के पश्चात सेवा की कड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें अब तक 25 से अधिक यूनिट रक्तदान किया जा चुका है और रक्तदान का क्रम शाम तक जारी रहेगा।

Top