logo

स्थापना दिवस के अवसर पर निकली प्रभात फेरी 

नीमच। मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर आज 1 नवंबर मंगलवार को प्रातः जिले में प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 समय प्रातः 7:00 बजे आयोजित प्रभात फेरी को प्रदेश की पर्यटन सांस्कृतिक धर्मस्व एवं धार्मिक न्यातस तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया,इस दौरान नीमच विधायक दिलीप परिहार,जिला पंचायत अध्य्क्ष सज्जन सिंह चौहान,नपा अध्य्क्ष स्वाति चोपड़ा,कलेक्टर मयंक अग्रवाल सहित अधिकारी और स्कूल स्टाफ़ व बड़ी संख्या में विद्यालयों के बच्चे ओर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे, रेली क्रमांक 2 विद्यालय से प्रारंभ होकर सब्जी मंडी चौराहा एसपी कार्यालय फव्वारा चौक कमल चौक हेमू कॉलोनी चौराहा होते हुवे पुनः क्रमांक 2 मैदान परिसर में समाप्त हुई।

Top