सिंगोली (निखिल रजनाती)। मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवम्बर मंगलवार को सिंगोली के सीएम राइज स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रभातफेरी निकाली।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय सीएम राइज शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली में स्थापना दिवस मनाया गया जिसके तहत विद्यार्थियों ने प्रभातफेरी निकाली जो विद्यालय परिसर से शुरू होकर तिलस्वां चौराहा, पण्डित दीनदयाल बाजार, पुराना बस स्टैंड होते हुए पुनः विद्यालय पहुँची जहाँ प्राचार्य आशा पाराशर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया जिसके बाद उपस्थित विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत ,मध्यप्रदेश गान के साथ ही एनसीसी गान गाया।इस दौरान प्राचार्य श्रीमती पाराशर के साथ ही उपप्राचार्य किरण जैन, विद्यालय के स्टॉफ सदस्य और विद्यार्थी मौजूद थे।