logo

जीरन महाविद्यालय में मध्यप्रदेश के 67 वा स्थापना दिवस पर कार्यक्रम

जीरन।महाविद्यालय जीरन में प्रभारी प्राचार्य डॉ. के. एल. जाट के निर्देशन में मध्यप्रदेश का 67वा स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर "आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश" थीम पर आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में छात्राओं के समूह द्वारा मध्यप्रदेश गान गया। तत्पश्चात आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश पर प्रोफेसर दिव्या खरारे ने अपने विचार रखें, जिसमें उन्होंने शिक्षा स्वास्थ्य एवं कौशल आदि की जानकारी देकर बताया कि हम कैसे आत्मनिर्भर बने। कार्यक्रम में डॉ विष्णु निकुम ने आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री जी के चार आधार स्तंभ बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, गुड गवर्नेंस, स्वास्थ्य और शिक्षा, अर्थव्यवस्था एवं रोजगार पर विस्तृत जानकारी दी तथा प्रोफेसर नरेश दमाहे ने अपने व्याख्यान में मध्यप्रदेश राज्य की स्थापना पर अपने विचार रखें एवं प्रोफेसर ज्ञान सिंह बघेल ने अपने व्याख्यान में मध्य प्रदेश की भौगोलिक एवं भौतिक संरचना पर अपने विचार रखे। इसी तारतम्य में विद्यार्थियों मे अरीना,नीतू कुंवर द्वारा भी बताया  कि मध्यप्रदेश  ऐतिहासिक स्थलों, वन्य प्राणी सुरक्षा, प्राकृतिक संसाधनों और सुंदरता के लिए देश भर में प्रसिद्ध है।  कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर रणजीत सिंह चंद्रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Top