logo

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई मनासा द्वारा मनाया गया मध्य प्रदेश स्थापना दिवस


मनासा।1 नवंबर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एम.एल धाकड़ ने स्वामी विवेकानंद जी एवं मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की तत्पश्चात एनएसएस स्वयंसेवकों ने मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां दी। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एम एल धाकड़ ने  स्थापना दिवस की बधाई शुभकामनाएं देते हुए स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें गर्व करना चाहिए इतने कम समय में मध्यप्रदेश में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की। वही प्रो.स्मिता रावत एवं पंकज रसानिया मध्य प्रदेश के इतिहास के बारे में प्रकाश डाला। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य  डॉ. एम एल धाकड़, प्रो. पंकज रसानिया, प्रो. स्मिता रावत प्रो. आशा पटेल ,सुदेश कलम सुशील मेडा, सुमित मईडा मुकेश मालवीय ,पंकज चौहान एवं बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन कृतिका चौधरी एवं आभार व्यक्त एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अरुण कुमार चौरसिया ने किया।

Top