logo

मंडी सचिव ने किया मंडी परिसर का निरीक्षण आड़त प्रथा पर नाराजगी की व्यक्त, व्यापारियों की ली बैठक दिए आवश्यक निर्देश

नीमच। प्रदेश की बड़ी मंडियों में शुमार नीमच की कृषि उपज मंडी जहा दूरदराज से किसान अपनी उपज लेकर पहुचते है।यहां की अव्यवस्थाओ ओर आढ़त प्रथा को लेकर किसानो को काफी परेशानी का समाना करना पड़ता है।लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर आज बुधवार को मंडी सचिव सतीष पटेल निरीक्षण पर निकले। मंडी सचिव के निरीक्षण की सूचना मिलते ही मंडी परिसर में मौजूद आड़त करने वाले लोग तीतर-बीतर हो गए और कई लोग मौके से भाग खड़े हुए। निरीक्षण के दौरान सचिव पटेल ने किसानों से चर्चा की और उन्हें समझाइश देते हुए कहां कि आपकों कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह का झांसा देकर यदि उपज का ढेर कराता है तो उसकी शिकायत सीधे मंडी कार्यालय में करें।साथ ही सचिव पटेल ने मंडी कार्यालय में लहसुन के सभी व्यापारियों को बुलाया और आवश्यक बैठक ली। इस दौरान सचिव ने व्यापारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहां कि आप सभी आढ़त प्रथा से संचालित होने वाले व्यापर की उपज ना खरीदें।यदि मंडी में कोई आढ़त करता हुवा पाया जाता है तो सूचना मिलते ही व्यापारियों पर भी वैद्यानिक कार्यवाही की जाएगी। ज्ञात हो कि नीमच कृषि उपज मंडी में उड़द प्रथा पर प्रतिबंध लगा हुआ है बावजूद उसके नीमच कृषि उपज मंडी में आढ़त धड़ल्ले से चल रही है जिसके कारण भी किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।

Top