logo

खाद गोदाम पर लगी किसानों की भीड़,दूरदराज से पहुचे किसान हो रहे परेशान,पुलिस ने संभाला मोर्चा,तहसील दार ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा  

नीमच। सहकारी समितियों पर डीएपी,यूरिया खाद नहीं मिलने से किसानों की लंबी कतार विपणन संघ केंद्र पर लग रही है बुधवार को ग्वालटोली स्थित मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन केंद्र नीमच के गोदाम पर सुबह से  किसान खाद के लिए कतार में खड़े थे।यहां किसानों को नकद में खाद मिल रहा है। जबकि सहकारी समितियों पर किसानों को नकद खाद की बिक्री नहीं हो रही है। इससे डीएपी-यूरिया के लिए किसानों की भीड़ खाद गोदाम पर बढ़ने लगी है।जहा किसानों को दस्तावेज व आधार कार्ड जमा कराने के बाद डीएपी व यूरिया खाद दी जा रही है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में सहकारी समितियों पर खाद को लेकर मारामारी मची है। इसका एक कारण यह भी सामने आया है कि कमलनाथ सरकार के दौरान किसान डिफाल्टर हो गए थे जिनके कारण 80% किसानों के खाते सहकारी समितियों पर बंद कर दिए गए। जिसके कारण किसान और गोदामों पर खाद लेने पहुंच रहे हैं बुधवार को भी जिले के दूरदराज से कई किसान ट्रैक्टर व अन्य साधनों के माध्यम से नीमच गोदाम पर पहुंचे थे जहां किसानों की खासी भीड़ देखने को मिली। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जवान भी यहां तैनात किए गए थे और गोदाम की व्यवस्था जानने को लेकर तहसीलदार विवेक गुप्ता भी मौके पर पहुंचे थे जिन्होंने गोदाम सहित खाद वितरण का जायजा लिया।हाला की सहकारी केंद्रों में खाद का स्टाक पर्याप्त है। परंतु सर्वर डाउन होने और सब्सिडी की कार्यवाही करने में कर्मचारियों को काफी समय लग रहा है। जिसके कारण भी गोदाम पर किसानों की भीड़ बढ़ रही है।

Top