logo

नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की तस्करी की रोकथाम एवं बेहतर समन्वय हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

नीमच। ।मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के सभी जिलों मे नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की तस्करी की रोकथाम एवं बेहतर समन्वय हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन करने सम्बन्धी निर्देश दिये गए है जिला नीमच मे पुलिस एवं प्रशासन वन विभाग स्वास्थ्य विभाग  नारकोटिक्स विंग, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो एवं आबकारी विभाग को सम्मिलित कर जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया उक्त समिति की बैठक दिनांक पुलिस कण्ट्रोल रूम पर आयोजित की गयी!बैठक मे कलेक्टर मयंक अग्रवाल,एसपी सूरज कुमार अग्रवाल,जिला वन मण्डलधिकारी विजय सिंह  एडीएम सुश्री नेहा मीणा, एएसपी सुन्दर सिंह कनेश, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो से एस. के. सिंह, नारकोटिक्स विंग से विवेक गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस. एस. बघेल,आबकारी विभाग से  आर. एन. व्यास सहित अन्य विभाग के अधिकारी सम्मिलित हुए बैठक मे मुख्य रूप से मादक पदार्थो की तस्करी की प्रवृत्तियों के बारे में आसूचना / सूचना का आदान प्रदान करना, जिले में अफीम भाग आदि की फसल की अवैध खेती की निगरानी करना, ऐसे प्रकरण जो क्रॉस स्टेट संबंधी हो उनकी जांच की प्रगति की निगरानी करना,स्कूलों कालेजों आदि में नशीली दवाओं के दुरूपयोग विरोधी जागरूकता को बढ़ावा देना,एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों और दवाओं के हानिकारक प्रभावों पर मादक फसलों की अवैध खेती से प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना,जिले में मादक फसलों की खेती से प्रभावित क्षेत्रों मेंवैकल्पिक विकास कार्यक्रम लागू करना, मादक पदार्थों का पता लगाने के लिए उपकरणों की आवश्यकताओं का आकलन करना और इसकी व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम उठाना, जिले में नशामुक्ति एवं पुर्नवास केन्द्रों का पर्यवेक्षण करना सम्बन्धी मुद्दों पर चर्चा हुई l

Top