सिंगोली (निखिल रजनाती) । मध्यप्रदेश के 67 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किये जा रहे 7 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत तीसरे दिन 03 नवम्बर गुरुवार को सिंगोली नगर परिषद द्वारा स्थानीय तिलस्वां चौराहा स्थित कमल चौक पर 67 दीप प्रज्वलित किए गए। इस दौरान अतिथियों ने देश,प्रदेश और क्षैत्र की समृद्धि और विकास के लिए अपने अपने दायित्व के पालन करने का संकल्प लिया।इस सम्बंध में जानकारी देते हुए मुख्य नपा अधिकारी प्रमोदकुमार जैन ने बताया कि इन दिनों हम प्रदेश का 67 वां स्थापना दिवस मना रहे है जिसके तहत मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 1 नवंबर से आगामी 7 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है और इसी श्रृंखला में गुरुवार रात को तिलस्वां चौराहा स्थित कमल चौक पर नगर परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने 67 दीप जलाए गए।राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 03 नवम्बर गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएमओ प्रमोदकुमार जैन,नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़,भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी,पार्षद सुनील सोनी, सुशीला विश्नोई, राजेश भंडारी, कमलकुमार शर्मा, जीवन बलाई, पार्षद प्रतिनिधि संजय सुतार, सत्यनारायण विश्नोई, नगर परिषद के लेखापाल कपिलसिंह राजावत, इंजीनियर अंकित माँझी, दिलीप शर्मा, बलराज छीपा, वन्दना शर्मा, सोनू तिवारी, सागरमल सेन, कंवरलाल प्रजापत, सनी सहित नगर परिषद के कर्मचारी एवं अन्य मौजूद थे।