logo

सकल दिगम्बर जैन बघेरवाल समाज का सम्मेलन  25 दिसम्बर को सिंगोली में

सिंगोली (निखिल रजनाती)। सकल दिगम्बर जैन बघेरवाल समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन व स्नेह मिलन समारोह 25 दिसम्बर को मेवाड़ प्रान्त की धार्मिक नगरी सिंगोली नगर में आयोजित होगा।उक्त आशय की जानकारी देते हुए युवा परिषद के कार्याध्यक्ष अंकित हरसोरा व पारस जैन ने बताया कि गुरुवार की शाम को मेवाड़ प्रान्त के सभी पदाधिकारियों व सभी गांवों के युवा परिषद के शाखाओं के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक बैठक श्री विद्यासागर सन्त भवन सिंगोली में आयोजित की गई जिसमें सभी ने परिचय सम्मेलन व स्नेह मिलन समारोह सिंगोली नगर में आयोजित किए जाने का समर्थन  किया व आगामी कार्यक्रम हेतु सभी को अलग अलग जिम्मेदारियाँ सौंपी गई।समाज में काफी सालों के बाद परिचय सम्मेलन हो रहा है जिससे सभी में खुशी की लहर है साथ ही कार्यक्रम को ऐतिहासिक व भव्यता प्रदान करने हेतु सभी से तन मन धन से सहयोग करने की अपेक्षा मेवाड़ प्रान्त युवा परिषद ने की है।परिचय सम्मेलन में भाग लेने हेतु मालवा प्रांत,मेवाड़ प्रान्त, हाड़ोती अँचल व दक्षिण प्रान्त से भी समाजजन भाग लेंगे।गुरुवार को आयोजित बैठक में अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई। बैठक का शुभारंभ अभिषेक जैन द्वारा किए गए मंगलाचरण से किया गया व उपस्थित सभी अतिथियों का तिलक लगाकर व माला पहनाकर युवा परिषद सिंगोली द्वारा स्वागत किया गया।इस अवसर पर  मेवाड़ प्रान्त के अध्यक्ष सुरेश पटवारी, महावीर चोधरी युवा परिषद मेवाड़ प्रान्त के संयोजक पुष्पेन्द्र बगड़ा, सहसंयोजक राजेश ठोला, युवा परिषद मेवाड़ प्रान्त कार्याध्यक्ष महावीर धानोत्या, विनोद ठग, महामंत्री पंकज हरसोरा, निर्मल खटोड़, बसन्तीलाल ठोला, बोराव सरपंच अनुराग ठग, जयकुमार ठोला, मुकेश ठोला, ऋषभ ठोला, निलेश साकुण्या, बन्टु बगड़ा, मितेश बागड़िया व सभी गांवों के युवा परिषद के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समाजजन उपस्थित थे।संचालन संजय साँवला ने किया जबकि मेवाड़ प्रान्त युवा परिषद के अध्यक्ष लाभचंद सिलोरिया द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Top