नीमच। मंगलवार को महिला कांग्रेस ने जिले के मनासा तहसील के ग्राम भाटखेड़ी नाका निवासी लक्ष्मी बाई एवं कमलाबाई विधवा महिलाओं को देवनारायण की भूमि पर की गई खेती नष्ठी करण का मुवाइज एवं रहने के लिए मकान दिलाए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर की जनसुनवाई में एक ज्ञापन प्रस्तुत किया ज्ञापन में बताया गया कि भाट खेड़ा नाका निवासी लक्ष्मी बाई एवं कमलाबाई दोनों सास बहू होकर विधवा महिलाएं हैं दोनों महिलाएं देवनारायण भूमि पर्वत पिपलिया मंदिर की भूमि पर फसल उगा कर अपना भरण-पोषण करते हैं एवं उसी भूमि पर झोपड़ी बनाकर निवास करते आ रहे हैं और उनका पुत्र बरसों से वहां पूजा-अर्चना कर जीवन यापन कर रहे थे परंतु पारिवारिक विवाद के चलते परिजनों की झूठी शिकायत पर पंचायत एवं मनासा तहसीलदार द्वारा बिना नोटिस के उक्त भूमि पर उगी फसल को नष्ट कर दिया गया साथ ही उनके झोपड़े को भी तोड़कर उन्हें भूमि से बेदखल कर दिया गया महिला कांग्रेस ने ज्ञापन में उक्त महिलाओं को भूमि वापस दिलाने एवं फसल नष्ठी करण का मुवाइजा व मकान दिए जाने की मांग की।