नीमच। निरंतर बढ़ती दुर्घटनाओं और सड़क हादसों में हो रही मौत मैं कमी लाने के उद्देश्य से नीमच पुलिस विभाग एवं यातायात विभाग के द्वारा आज शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 के छात्र छात्राओं के साथ मिलकर स्थानीय फवारा चौक पर यातायात के प्रति जागरूक करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान एसपी सूरज कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश, यातायात थाना प्रभारी मोहन भरावत व विभाग के अधिकारी कर्मचारी ओर विद्यालय के बच्चो ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने और यातायात के नियमों का पालन करने को लेकर समझाइश दी। साथ ही जिन लोगों ने हेलमेट और कार में सीट बेल्ट लगा रखे थे उन्हें गुलाब के फूल देकर सम्मानित किया गया। एसपी सूरज कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में सड़क हादसों में हो रही दुर्घटनाओं और मौत मैं कमी लाने के उद्देश्य से आज स्कूली बच्चों के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसमें पहले शासकीय विद्यालय के बच्चों को यातयात थाने पर प्रशिक्षण दिया गया इसके बाद स्थानीय फवारा चौक पर आने जाने वाले राहगीरों को एवं दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने को लेकर समझाइश दी गई। इसके साथ ही जो लोग दोपहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट नहीं पहन रहे थे उन्हें रोककर यातायात नियम और हेलमेट पहनने की शपथ भी दिलाई गई।