नीमच। रविवार को जिले में राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा का आयोजन किया गया इस परीक्षा के लिए जिले में लगभग 14 केंद्र बनाए गए थे जिसमें 4 हजार 179 दर्ज हुवे।इनमें से 3 हजार 869 बच्चो ने परीक्षा में भाग लिया। केंद्र अध्यक्ष राधेश्याम धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जिले में राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा का आयोजन किया गया है जिसमें 14 केंद्र बनाए गए थे और इन केंद्रों पर 4 हजार 179 बच्चे दर्ज हुवे थे जिसमें से 3 हजार 869 बच्चो ने चयन परीक्षा में भाग लिया वहीं 310 बच्चे अनुपस्थित रहे। यह चयन परीक्षा आठवीं के बच्चों के लिए रखी गई थी।चयन परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को कक्षा नवी से कक्षा बारहवीं तक प्रतिवर्ष 12 हजार रु के हिसाब से छात्रवृत्ति मिलेगी।उनमें से भी यदि कोई छात्र फेल हो जाते हैं तो उनको छात्रवृत्ति नहीं दी जाती। यह छात्रवृत्ति 4 वर्ष तक 48 हजार रु के रूप में बच्चो को मिलती है।