logo

अधिकारी कर्मचारी हुवे आमने सामने फिर हुवा मुकाबला मनासा ने मारी बाजी,अधिकारी व बालक वर्ग में मनासा तो बालिका वर्ग में जावद ने दर्ज कराई जीत       

नीमच। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 1 से 7 नवंबर तक आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों में रविवार को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 मैदान परिसर में खेल एवं युवा कल्याण और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नीमच जावद मनासा ब्लॉक की बालक एवं बालिका वर्ग और नीमच एवं मनासा की अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग की टीम ने भाग लिया जिसमें फाइनल मुकाबले में अधिकारी कर्मचारी वर्ग में मनासा ने नीमच को हराया तो बालक वर्ग में भी मनासा ने नीमच को हराकर जीत दर्ज कराई इसी प्रकार जावद और नीमच में बालिका वर्ग में जावद टीम ने नीमच को हराकर जीत दर्ज कराई है प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में मध्य प्रदेश गान एवं क्रमांक 2 विद्यालय परिसर में स्थापित शहीद मेघराज सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टास्क कर किया गया। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के सात दिवसीय कार्यक्रमों का समापन सोमवार को स्थानीय टाउन हाल में किया जाएगा इस दौरान सात दिवस में होने वाली प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार और सम्मानित भी किया जाएगा। रविवार को हुई रस्साकशी प्रतियोगिता के दौरान नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार लोकेशन चांगल शुभम शर्मा जिला पंचायत अतिरिक्त सीईओ अरविंद डामोर, जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा, नायब तहसीलदार प्रशस्ति सिंह, क्रमांक 2 प्राचार्य राधेश्याम धाकड़ ज्ञान वर्धन श्रीवास्तव एवं खेल शिक्षक भरत कुमावत सहित अन्य उपस्थित रहे।

Top