logo

कांग्रेस ने झाँतला से शुरू की दूसरे चरण की यात्रा 

सिंगोली (निखिल रजनाती) । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के अंतर्गत सिंगोली क्षैत्र में भी कांग्रेस नेताओं द्वारा गत 2 अक्टूबर को जावद विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 01 से भारत जोड़ो सन्देश यात्रा प्रारंभ की गई थी जो लगभग 20 किमी चली और त्यौहारों के मद्देनजर ग्राम झाँतला में यात्रा को विश्राम दिया गया था जिसके बाद 08 नवम्बर मंगलवार को सुबह कांग्रेस नेताओं ने झाँतला से यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत की।कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही इस यात्रा में आरम्भ से लेकर अभी तक जुड़े रहे जिला कांग्रेस के सचिव पंकज तिवारी ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मंशा के अनुसार कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा भाजपा सरकार की देश विरोधी और जन विरोधी नीतियों सहित हर जगह फैलाई जा रही नफरत व घृणा के खिलाफ लोगों में भाईचारे,एकता तथा प्रेम से देश को एकजुट रखने के उद्देश्य से निकाली जा रही है।श्री तिवारी ने बताया कि सिंगोली क्षैत्र से निकलने वाली कांग्रेस की यह यात्रा उज्जैन तक जाएगी और उज्जैन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो जाएगी।मंगलवार को झाँतला से शुरू हुई दूसरे चरण की यात्रा में सिंगोली के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशरफ मेव गुड्डू, जिला कांग्रेस सचिव पंकज तिवारी, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय तिवारी, युवक कांग्रेस सिंगोली के ब्लॉक अध्यक्ष बालकिशन धाकड़, सुनील जैन सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।

Top