सिंगोली (निखिल रजनाती )। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूँ विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में किसानों के यूरिया खाद उनकी आपूर्ति के मुकाबले उपलब्ध खाद के वितरण पर विभाग विशेष नजर रखें और सामंजस्य बिठाकर किल्लत को तुरंत दूर करें और मांग के अनुरूप राज्य सरकार विशेष व्यवस्था करें।इस मांग को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा और भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुरेश गाडरी ने खाद वितरण को देख रहे कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ शंकरलाल जाट से मुलाकात की।भाजपा जिला उपाध्यक्ष शर्मा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले में वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र से किसान भाइयों से सूचना मिल रही है कि विशेषकर यूरिया खाद की मांग अनुरोध उपलब्धता नहीं हो पा रही है। कुछ दुकानों पर खाद के उपलब्ध खाद के साथ उसकी दर से अधिक कीमत ली जा रही है या उसके साथ कोई अन्य दवाई अनिवार्य लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है।इसको लेकर बुधवार को कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ शंकरलाल जाट को अवगत कराया गया जिस पर डॉ जाट ने बताया कि जिले में समय-समय पर रैक के माध्यम से खाद उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है विशेषकर दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के लाइसेंसधारियों को भी खाद उपलब्ध हो ताकि किसानों को मिल सके ऐसा प्रयास हो रहा है। मौके पर ही कुछ जगह बात करके जहां अधिक किल्लत है वहां के लिए विशेष प्रयास के लिए भी आग्रह किया गया। जल्दी ही दूरदराज के इलाकों में भी यूरिया खाद की आपूर्ति हो ऐसा प्रयास आगे बात करके किया गया।भाजपा जिला उपाध्यक्ष शर्मा ने किसानों की समस्या के बारे में कहा कि भैंसरोड़गढ क्षेत्र के मंडेसरा सहित बोराव, श्रीपुरा, धांगडमऊ, बेगूँ के रामपुरिया, गोविंदपुरा, कल्याणपुरा आदि में खाद की किल्लत है तो डॉक्टर जाट ने बताया कि संभवतः आने वाली रैक से जो वरीयता है उनमें यह गांव में सम्मिलित हैं और इनको गुरुवार को संभावित है कि खाद की गाड़ी मिल जाए।इसके साथ ही कालाबाजारी को लेकर भी उन्होंने विशेष कदम उठानेकी बात कही। उपनिदेशक से मुलाकात के दौरान भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष ऊँकारलाल धाकड़ बेगूँ,शंभूलाल धाकड़ एवं अन्य कई प्रतिनिधि उपस्थित थे।