logo

क्रय शुदा कृषि भूमि पर जाने वाले एकमात्र सार्वजनिक रास्ते को दबंग द्वारा बाधित करने की शिकायत को लेकर सौंपा आवेदन,न्याय नही मिलने की दशा में परिवार सहित आत्म दाह की दी चेतावनी

नीमच। जिले के ग्राम कुचड़ोद  निवासी गजेंद्र सिंह पिता भोपाल सिंह मंगलवार को अपने परिवार के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और क्रायशुदा कृषि भूमि पर जाने वाले सार्वजनिक एकमात्र मार्ग को दबंग द्वारा रोके जाने व आए दिन विवाद करने की शिकायत को लेकर जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत किया साथ ही शिकायत कर्ता ने मीडिया के समक्ष यह भी बताया कि यदि उसे समय रहते न्याय नहीं मिलता है तो वह परिवार सहित आत्मदाह कर लेगा इसके अतिरिक्त उसने सुरक्षा की मांग भी की आवेदन में गजेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि उसके द्वारा ग्राम कुचड़ोद में एक कृषि भूमि क्रय कर उस पर खेती करते हुए अपना व अपने परिवार का भरण पोषण किया जा रहा है परंतु उक्त खेत पर जाने वाला एकमात्र आम रास्ता है जिस पर गांव के ही नरेंद्र सिंह द्वारा रास्ता बाधित कर आने जाने में बाधा उत्पन्न की जा रही है और वाद विवाद किया जा रहा है गजेंद्र सिंह राजपूत ने ज्ञापन में उपरोक्त रास्ते को खुलवाने एवं सुरक्षा की मांग की है।

 

Top