logo

जिला अस्पताल में लावारिस मरीजों की भरमार,अस्पताल स्टाफ के साथ अन्य मरीज भी हो रहे परेशान, पुलिस कर रही परिजनों की तलाश      

नीमच। नीमच जिला चिकित्सालय में इन दिनों लावारिस मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है विगत एक माह से अब तक जिला चिकित्सालय में लगभग 5 लावारिस मरीज भर्ती हैं जिन्हें अलग-अलग स्थानों से 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय लाया गया था इनमें से कोई पैरालिसिस से ग्रसित है तो कोई मानसिक रोगी ओर कोई बोलने में असमर्थ जिसके कारण इन मरीजों की पहचान नहीं हो पा रही है मानसिक रोगी मरीज के कारण पूरा वार्ड परेशान है तो पैरालिसिस से ग्रसित मरीजों से स्टॉप वही उपरोक्त लावारिस मरीजों के परिजनों की तलाश के लिए पुलिस भी विगत 1 माह से परेशान है और परिजनों की तलाश करने पर भी परिजन नहीं मिल पा रहे हैं पुलिस ने जैसे-तैसे 3 लोगों के नाम जुटाए हैं परंतु वह नाम सही है या गलत इसकी स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है ओर अभी भी 2 मरीज अज्ञात है। जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार विगत 5 अक्टूबर को रानी बाई पति नाथूराम उम्र 35 वर्ष निवासी धार को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था तब से यहां उसका उपचार चल रहा है लेकिन उसके परिजनों का पता अब तक नहीं लग पाया, इसी प्रकार 15 अक्टूबर को भादवा माता से एक अज्ञात पुरुष को लाया गया था जो पैरालिसिस से ग्रसित है और सोच आदि भी वह बिस्तर में ही करता है जिसका भी उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है परंतु अज्ञात होने के कारण परिजनों की तलाश जारी है इसी प्रकार 5 नवंबर को जावद वार्ड नंबर 2 से रफीक बाबू खान को 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय लाया गया था जो मानसिक रोगी है और इसके कारण ही पूरा वार्ड परेशान है 5 नवंबर को ही नीमच बस स्टैंड से अज्ञात पैरालिसिस से ग्रसित मरीज को लाया गया था जिसका भी उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है इसी प्रकार आज बुधवार को भी गोमाबाई चौराहे से 108 एंबुलेंस के माध्यम से कालूराम नामक व्यक्ति को लाया गया है इसका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है परंतु वह अपनी पहचान नहीं बता पा रहा है ऐसे में जिला अस्पताल चौकी पुलिस परिजनों की तलाश में जुटी है एएसआई सत्यनारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमच जिला चिकित्सालय में विगत एक माह में अब तक पांच लावारिस मरीज भर्ती किए गए हैं इनका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है इनमें से दो पैरालिसिस अटैक एक मानसिक रोगी और दो अन्य बीमारियों से ग्रसित है यह लोग अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं और ना ही इनके परिजनों का पता लग पा रहा है पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि वह इनमें से किसी के परिजनों को जानते हैं तो जिला अस्पताल चौकी में संपर्क कर जिला अस्पताल में भर्ती लावारिस मरीजों को उनके परिजनों तक पहुंचाने में पुलिस का सहयोग प्रदान करें

Top