नीमच। महेन्द्र उपध्याय।महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल के चेयरमैन भरत बैरागी राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त आज गुरुवार को नीमच पहुचे जहा उन्होंने संस्कृत प्रभारी व योग क्लब प्रभारी की आवश्यक बैठक ली जिसमे सभी संस्कृत प्रभारी व योग क्लब प्रभारियों से परिचय लिया गया,उसके बाद सभी शिक्षक साथियों से नई शिक्षा नीति के बारे में जानकारी पूछी गई जिसपर सभी ने अपने स्तर पर जवाब दिए।चेयरमैन ने नई शिक्षा नीति के बारे में विस्तारपूर्वक उपस्थित जनि को समझाया व योग क्लब प्रभारियों को योग क्लब की गतिविधि नियमित रूप से संचालित करने के निर्देश दिए गएlसंस्कृत प्रभारियों को संस्कृत विषय पर अधिक जोर देने को कहा गया,प्रदेश के सभी योग क्लब प्रभारियों को धन्यवाद दिया गया की उनकी मेहनत से प्रदेश स्तर पर राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता उत्कृष्टता अनुसार प्रतियोगिता संपन्न हुई l बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सी के शर्मा, मनोज जैन,उप संचालक प्रलय उपाध्याय व शबनम खान जिला योग प्रभारी एव समस्त योग क्लब प्रभारी व संस्कृत प्रभारि उपस्थिति थे।