logo

नेहरू युवा केंद्र नीमच से IVEP के माध्यम से जुड़ सकेंगे युवा

जीरन! युवा केंद्र ब्लाक नीमच के जीरन में कन्या हाईस्कूल में व्यक्तिगत स्वयंसेवक (IVEP)के माध्यम से छात्राओं के फॉर्म भर कर युवाओं को नेहरू युवा केंद्र से जोड़ा,नेहरु युवा केंद्र के ब्लॉक कोडिनेटर धीरज बैरागी ने बताया की नेहरू युवा केंद्र नीमच के जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव के निर्देश पर वो युवा जो संगीत , नृत्य , खेल , वाद विवाद जैसे विभिन्न कलाओं और खेलों में असाधारण रूप से प्रतिभाशाली हैं , उन्हें प्रेरित कर व्यक्तिगत स्वयंसेवकों के रूप में शामिल होने का अवसर दे रहा है ताकि वह नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रमों और अन्य जगहों पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करने का लाभ ले सके इसके लिए ऐसे व्यक्तिगत स्वयं सेवकों का राष्ट्रीय युवा नीति के अनुसार आयु 15-29 के बीच हो , स्वयंसेवक नीमच जिले का निवासी हो , स्वयंसेवक नेहरू युवा केंद्र से संबंध ग्रामीण युवा मंडलों का सदस्य नहीं हो , स्वयंसेवक स्वयंसेवी घोषणा फॉर्म में निर्दिष्ट शर्तों का पालन करने के लिए सहमत हो , स्वयंसेवक किसी भी आपराधिक मामले में किसी शामिल न हो।

Top