मनासा। मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षणन 2023 कार्यक्रम के अन्तर्गत, शा. रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा के 'निर्वाचन साक्षारता क्लब '(E.L.C) के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान एवं "महाविद्यालयीन मानव श्रंखला " का निर्माण किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम .एल धाकड़ सर द्वारा विद्यार्थियों को लोकतंत्र का महत्व बताया गया साथ ही E.L.C क्लब के नोडल अधिकारी प्रो .सुमित मेड़ा द्वारा सभी विद्यार्थियों को बताया गया कि 18 वर्ष की उम्र होने के पहले भी वोटर कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है । महाविद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा मानव श्रंखला में भाग लिया गया और विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को मजबूत बनाने में युवाओं की भूमिका को बताया गया।