logo

श्री राजपूत करणी सेना मूल जिला नीमच की जिला स्तरीय बैठक भादवामाता मे संपन्न 

नीमच। श्री राजपूत करणी सेना मूल  की बैठक राजपूत सेवा सदन  भादवामाता में  नीमच जिला अध्यक्ष विक्की बना बागरेड के नेतृत्व में संपन्न हुई   सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए महाराणा प्रताप की मूर्ति एवं भादवा माता जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर  कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान के आदेशानुसार भोपाल में होने वाले आरक्षण हटाओ एट्रोसिटी एक्ट काले कानून के विरुद्ध श्री राजपूत करणी सेना मूल मध्य प्रदेश के नेतृत्व में महाआंदोलन एवं जनसभा का आयोजन भोपाल में 25 दिसंबर किया जावेगा  जिसमें मध्य प्रदेश के हजारों करणी सैनिक शामिल होंगे बैठक में श्री राजपूत करणी सेना मूल नवनियुक्त जिला अध्यक्ष चित्तौड़ जिले से सत्यवीर सिंह भाटी (मोंटी दादा)  व प्रदेश.संभाग.जिले.तहसील व ग्रामीण स्तर के सभी पदाधिकारी एव करणी  सेनिक उपस्थित थे।कार्यक्रम के पश्चात सभी ने महामाया भादवा माता के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त किया एवं संगठन को सुचारू रूप से चलने एवं समाज में सुख समृद्धि की कामना की।

Top