logo

जिला अस्पताल में भर्ती 5 लावारिस मेसे 3 दिन में 3 की उपचार के दौरान मौत,2 के शव को परिजनों को किया सुपुर्द 1 मृतक के परिजनों की पुलिस कर रही तलाश

नीमच। नीमच जिला चिकित्सालय में विगत 1 माह में अलग अलग स्थानो से 108 एम्बुलेंस द्वारा 5 लावारिस मरीजो को भर्ती किया गया था जहाँ उनका उपचार चल रहा था।इसमे विगत 3 दिनों में 3 लावारिसों की मौत हो चुकी है जिनमे 1 महिला की मौत 9 ओर 10 नवंबर की मध्यरात्रि में हुई थी जिसके परिजनों की तलाश पुलिस ने की और मृतक महिला के शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया,बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी जोकि रतलाम जिले के झाबुआ क्षेत्र की रहने वाली थी।इसी प्रकार एक अज्ञात पुरुष जो कि पैरालिसिस से ग्रसित था को 5 नवंबर को शाम 4:00 बजे प्राइवेट बस स्टैंड से आरक्षक राजेश चौधरी द्वारा 108 के माध्यम से इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया था जिसकी 11 नवंबर को प्रातः 10:30 बजे के लगभग जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी जिसके परिजनों की तलाश पुलिस द्वरा की गई जो कि कोटडी राजस्थान का रहने वाला था मृतक के शव को पुलिस द्वारा परिजनों के सुपुर्द किया गया है।वही विगत दिनों बुधवार को भी गोमाबाई चौराहे से 108 एंबुलेंस के माध्यम से कालूराम नामक व्यक्ति को जिला अस्पताल लाया गया था जिसकी भी आज शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। जिनके शव को जिला चिकित्सालय के चिर ग्रह में रखा गया है जो लावारिस होकर मृतक के परिजनों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है पता चलने पर थाना नीमच कैंट है व जिला अस्पताल नीमच चौकी पर मोबाइल नंबर 70491 42110 पर सूचित करें ।

Top