नीमच। सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था कृति द्वारा चंबल के पानी को नीमच लाने के लिए शनिवार को सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया।नगर की अग्रणी संस्था कृति पिछले 15 वर्षों से चंबल का पानी नीमच में मिले इसके लिए अभियान चला रही है नीमच के बाद चंबल की मांग करने वाले भीलवाड़ा व मंदसौर को चंबल का पानी मिल चुका है नीमच वासी अभी तक चंबल के पानी से मरहूम है कृति के अध्यक्ष भरत जाजू ओर किशोर जवेरिया ने बताया कि नीमच के विधायक कई सार्वजनिक मंचो पर यह घोषणा कर चुके हैं कि नीमच के लिए चंबल के पानी की योजना स्वीकृत हो चुकी है इसमें नीमच शहर को भी पानी मिलेगा जबकि स्वीकृत योजना केवल ग्रामीण क्षेत्रों के लिए है नीमच शहर उसमें शामिल नहीं है नीमच शहर को भी इस योजना में शामिल करने के लिए कृति संस्था द्वारा आज जनप्रतिनिधियों को जगाने के उद्देश्य से सांकेतिक धरना प्रदर्शन का आयोजन 40 चौराहे पर किया गया है इसके बाद भी अगर जनप्रतिनिधि नहीं जागे तो विस्तृत आंदोलन किया जाएगा।