नीमच। बुधवार को राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में वैक्सीनेशन महा अभियान चलाया गया, महा अभियान कोविड-19 के वैक्सीनेशन से छूटे हुए सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाने के लिए आयोजित किया गया उक्त वैक्सीनेशन महा अभियान में आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य मैदानी अमले को निर्देश दिए गए हैं कि वे वेक्सीनेशम महा अभियान में छूटे हुए नागरिकों को वैक्सीन सेंटर पर लाने के लिए घर-घर जाकर दस्तक दें तथा उन्हें वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें वही वैक्सीनेशन महा अभियान को लेकर कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने भी जिले वासियों से अपील की है कि जिला कोराना एक्टिव मरीजों से मुक्त हो गया है परंतु कोरोना अभी गया नहीं है कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन के दोनों डोस लगाना अनिवार्य है तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए जिले के सभी नागरिक बचाव के संबंध में दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करें जिले के नागरिक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें। वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर सिविल सर्जन ए के मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जो लोग टीकाकरण से वंचित रह गए हैं उनके लिए वैक्सीनेशन महा अभियान चलाया जा रहा है सभी नागरिकों से अपील है कि वैक्सीनेशन महाअभियान का लाभ उठाएं और नजदीकी क्षेत्र में जाकर वैक्सीनेशन अनिवार्य रूप से करवाएं यही कोरोना से हमें बचाएगी इसके साथ ही कोविड नियमो का भी पालन करें।