नीमच। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा ज़न जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।, रैली का शुभारम्भ डॉ विजय भारती डॉ महेन्द्र पाटिल,डॉ संगीता भारती, डॉ निरूपा झा द्वारा हरि झंडी दिखाकर किया गया।जागरूकता रैली ज्ञानोदय नर्सिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा निकाली गई जो जिला चिकित्सालय से प्रारम्भ हुई जो फ्रूट मार्केट फवारा चोक एसपी कार्यालय होते हुवे जिला चिकित्सालय पहुची जहा रैली का समापन किया गया।