नीमच (विशेष प्रतिनिधि)। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय नीमच में पुलिस अधीक्षक सूरजकुमार वर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध सुश्री वैशालीसिंह के मार्गदर्शन में आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुए कार्यवाहक प्रधान आरक्षकों का प्रमोशन/इंडक्शन कोर्स पीजी कालेज नीमच में आयोजित किया जा रहा है जिसमें जिले के कुल 41 प्रधान आरक्षकों को आंतरिक और बाह्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है।बाह्य प्रशिक्षण की श्रंखला में दिनांक 15.11.2022 को सभी प्रशिक्षुओं को सीआरपीएफ केंपस का भ्रमण करवाया गया जहाँ सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट ईश्वर बेरवा द्वारा सीआरपीएफ का इतिहास उत्पत्ति और संगठन के साथ-साथ सम्पूर्ण कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया।प्रशिक्षुओं ने अंग्रेजों के द्वारा निर्मित ऐतिहासिक इमारतें,ट्रेनेन्जा स्थल, विक्टोरिया/सरदार बैरिक,किला,क्वार्टर गार्ड, बैरिक देखे और कार्यप्रणाली को समझा।प्रशिक्षओं के सीआरपीएफ भ्रमण के दौरान उप पुलिस अधीक्षक विमलेश उइके,रक्षित निरीक्षक आनंद घुँघरवाल एवं उप निरीक्षक मनीष गहलोत उपस्थित रहे।