logo

सिंगोली में तेज हुआ आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन


सिंगोली (निखिल रजनाती)।अल्प वेतन में शासकीय सेवा में किए जा रहे आर्थिक शोषण के विरुद्ध आशा कार्यकर्ताओं के प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत गुरुवार को सिंगोली में इनका प्रदर्शन तेज हो गया।17 नवम्बर गुरुवार को तहसील कार्यालय परिसर में एकत्रित होकर वेतन बढ़ाने से लेकर अन्य माँगों के सम्बन्ध में सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए जमकर प्रदर्शन किया।उल्लेखनीय है कि लम्बे अर्से से बहुत कम वेतन में परिवार का गुजारा नहीं होने तथा समस्त विभागीय दायित्वों का निर्वहन करने के बाद भी मध्यप्रदेश सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति के खिलाफ आशा कार्यकर्ताओं द्वारा 14 नवम्बर से शुरू किए गए प्रदेशव्यापी आंदोलन के अंतर्गत गुरुवार को सिंगोली सेक्टर की लगभग सभी आशा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय तहसील कार्यालय परिसर में एकत्रित होकर शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया।

Top