logo

बांछड़ा समुदाय की बालिकाओं को मुख्यधारा से जोड़ने व उनके उत्थान को लेकर जिला प्रशासन एवं प्रोजेक्ट मिशन की कार्यशाला संपन्न 

नीमच। बछड़ा समुदाय की बालिकाओं एवं महिलाओं को समाज की मुख्यधारा में स्थान दिलाने व उनके संरक्षण संवर्धन एवं सशक्तिकरण को लेकर गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय सभागार में जिला प्रशासन नीमच एवं प्रोजेक्ट मिशन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर मयंक अग्रवाल एसपी सूरज कुमार वर्मा एडीएम नेहा मिना महिला बाल विकास अधिकारी संजय भारद्वाज बांछड़ा कम्युनिटी एनजीओ डिपार्टमेंट के अधिकारी कोऑर्डिनेटर एवं बाछड़ा समुदाय की बालिका व छात्राए उपस्थित थी। कार्यशाला की शुरुआत कलेक्टर एसपी और समुदाय की छात्राओं द्वारा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। जिला प्रशासन नीमच एवं प्रोजेक्ट मिशन मुक्ति कार्यक्रम के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सहारा एक नया सवेरा के तहत बांछड़ा समुदाय की बालिकाओं महिलाओं को समाज की मुख्यधारा में स्थान दिलाने उनके संरक्षण संवर्धन एवं सशक्तिकरण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला मैं बांछड़ा कम्युनिटी एनजीओ प्रोजेक्ट मुक्ति मिशन के सदस्य आकाश चौहान ने कार्यशाला के उद्देश्यों में बाछड़ा समुदाय की बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार और किस तरह उन्हें वेश्यावृत्ति में धकेला जा रहा है की विस्तृत जानकारी दी साथ ही एजुकेशन हेल्थ स्वास्थ्य और पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के सहयोग से किस तरह बांछड़ा समुदाय की बालिकाओं को मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है और उनके उत्थान के लिए किस तरह से कार्य किया जा सकता है की जानकारी के साथ हाईवे पर संचालित हो रहे वेश्यावृत्ति के अड्डे पर कार्रवाई एवं वेश्यावृत्ति करने वाली महिलाओं में फैल रहे एड्स एवं नई बालिकाओं को वेश्यावृत्ति से बचाने के लिए शासन-प्रशासन का सहयोग मांगा। महिला बाल विकास अधिकारी संजय भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि आज बांछड़ा कम्युनिटी एनजीओ और डिपार्टमेंट के कोऑर्डिनेटर एवं समुदाय की बालिकाओं एवं छात्राओं के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमें समुदाय की महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए क्या बेहतर किया जा सकता है उसको लेकर कार्यशाला आयोजित की गई कार्यशाला के बाद जो फंडिंग आएगी उसके बाद जिला प्रशासन कार्य योजना बनाएगा और बांछड़ा कम्युनिटी के उत्थान के लिए कार्य किया जाएगा जो बालिका 12 वी या उससे अधिक की शिक्षा प्राप्त कर रही है उन्हें शासन से किस प्रकार लाभ दिया जा सके उनको  रोजगार से कैसे जोड़ा जा सके जैसी अन्य योजनाओं पर कार्य किया जाएगा। कार्यशाला में उपस्थित विभिन्न विभाग एवं एनजीओ द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं उनकी समूह चर्चा की गई।

Top