सिंगोली (निखिल रजनाती)।14 नवम्बर से शुरू हुए प्रांतव्यापी आंदोलन के तहत तहसील मुख्यालय सिंगोली पर आशा-उषा कार्यकर्ताओं की हड़ताल 18 नवम्बर शुक्रवार को 5 वें दिन भूख हड़ताल के रुप में तब्दील हो गई फिर भी इनकी सुध किसी ने नहीं ली लेकिन शुक्रवार को जावद विधानसभा के भाजपा नेता पूरण अहीर इनके बीच पहुँचे जिससे किसी नेता को अपने बीच पाकर यहाँ उपस्थित आशा कार्यकर्ता भाव विभोर हो गई एवं उन्हें अपने आंदोलन की जानकारी देते हुए आर्थिक शोषण की बात कही जिस पर पूरण अहीर ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान तक आशा कार्यकर्ताओं की बात पहुँचाने का आश्वासन दिया और मध्यप्रदेश सरकार से हर सम्भव मदद करवाने का भरोसा दिलाया तब जाकर आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी भूख हड़ताल समाप्त की।भाजपा नेता पूरण अहीर ने भूख हड़ताल पर बैठी हुई आशा कार्यकर्ताओं को पानी पिलाकर और फल खिलाकर भूख हड़ताल खत्म कराई।आंदोलनरत आशा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इतने न्यूनतम वेतन में घर खर्च चलाना तो दूर हमारा आने जाने का किराया भी नहीं निकलता,सरकार बहरी हो गई है और सरकार ने अपना फर्ज नहीं निभाया तो विधानसभा चुनावों में इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा ।